लोकसभा चुनाव 2024

 बेसिक शिक्षा कार्यालय में स्वीप गैलरी का शुभारंभ 

 सेल्फी पाॅईट का फीताकाटकर किया बीएसएस ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की 

 मेरठ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वीप गैलरी का उद्घाटन सेल्फी पॉइंट का फीता काट कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने किया साथ ही बेसिक के समस्त विद्यालयों के अध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारियो से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक  अभिभावकों गांव , मोहल्लों व पंचायत भवन में भी मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ने में सहयोग करे .अध्यापको को निर्देश दिए की स्कूल चलो अभियान" और  ' 'वोट करो अभियान ' एक साथ चलाया जाये .वृद्ध ,महिला युवाओ को अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ पर जाने के लिए प्रेरित किया जाये ..कार्यक्रम में रश्मि अहलावत ,विवेक वर्धन , प्रदीप बंसल , प्रदीप पंवार ,लक्ष्मण  के पी सिंह ,भारत ,पुष्पा ,रफत गीता सचदेवा ,डॉ कौसर जहां  उपस्थित रहे ।

ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में नेहरू युवा केंद्र के साथ संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।डीएन इंटर कॉलेज मेरठ में छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ ग्रहण कराई गई।सेंट जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज सरधना में छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा रैली के माध्यम से मतदाताओं से अपील की गई के हुए आने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करें।

मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत आज शालिगराम शर्मा स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय रासना में मतदान करने व मतदाताओं के अधिकारों को लेकर एक रैली निकाली गई छात्र छात्राओं द्वारा मतदान एवम् लोकतंत्र की मजबूती का संदेश देने वाले नारे लगाए गए तथा स्लोगन लिखे हुए पोस्टर दिखाए गए।

जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या प्रो रंजु नारंग द्वारा की गई तथा इसका आयोजन नोडल अधिकारी  मेघराज सिंह ने किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हरमीत सिंह, डा संदीप कुमार, डा सुनील कुमार,अंकित कुमार, मदनपाल, राजीव कुमार, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts