शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल में मनाया गया ग्रेजुएशन डे
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल का ग्रेजुएशन डे स्कूल परिसर में आयोजित किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ठ अतिथि रितु केला के द्वारा दीप प्रज्वल्लित कराकर की गयी | उसके बाद बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।जिनमे डांसिंग, सिंगिंग और स्किट थी | कार्यक्रम में सभी प्रस्तुतियां मनमोहक थी जिनमे जीवन के पुराने और आधुनिक समय को दर्शाया गया | विभिन्न गीत, नृत्य व् स्किट के जरिये जीवन में होने वाले परिवर्तन विशेषकर एक कक्षा में एक वर्ष के उपरांत नयी कक्षा में प्रवेश की उत्सुकता व् जीवन के परिवर्तन चक्र को दर्शाया गया |
सभी अतिथियों व् अभिभावकों ने अमेरिकन किडज़ द्वारा दी गयी इन प्रस्तुतियों की प्रशंसा की | उसके उपरांत पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सर्वाधिक उपस्तिथि व् स्कूल में 4 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया | साथ ही में पेरेंट्स को भी तरह-तरह के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया | जिनमे य्म्मी-मम्मी, स्टार पेरेंट्स व् मोस्ट वैल्युएबल पेरेंट्स के पुरस्कार थे | तदोपरांत अमेरिकन किडज़ से विदा लेने वाले सीनियर के.जी. के छात्र-छात्राओं ने अपने भाषणों के द्वारा अमेरिकन किडज़ प्ले स्कूल में उनके द्वारा बिताये गए समय, शिक्षक-शिक्षिकाओं का उनके प्रति स्नेहिल व्यवहार तथा विद्यालय में प्राप्त ज्ञान को लेकर अपने अविस्मरणीय अनुभवों को साँझा किया व् प्रेरित करने वाले भावुक उदगार प्रकट किये | कार्यक्रम में उपस्तिथ विशिष्ठ अतिथि श्रीमती रितु केला ने सभी बच्चों व् पेरेंट्स के लिए विशेष संदेश दिया | कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा ने सभी को सम्भोधित किया व् सभी छात्र-छात्राओं को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामाए दी व् बताया कि अमेरिकन किडज़ प्ले स्कूल इसी प्रकार भविष्य में भी नन्हे-मुन्ने बच्चो के विकास, संवर्धन व् सफल जीवन की मजबूत आधारशिला बनाने के लिए प्रयासरत रहेगा | उन्होंने कहा विद्यालय में बिताया गया समय न केवल छात्रों की यादों में एक स्वर्णिम काल के रूप में विद्यमान रहेगा बल्कि आगामी जीवन के लिए प्रेरणा श्रोत भी बनेगा, विद्यालय छोड़कर जाना अंत नहीं बल्कि एक नयी खुशनुमा शरुआत हैं जो स्वर्णिम भविष्य लेकर आएगी | कार्यक्रम में सेंटर हेड दिव्या गोएल, आयुषी, इल्मा, आयुष, विकास कुमार, अतुल कश्यप व् समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा |
No comments:
Post a Comment