एक -एक बूंद कीमती है  इसे बचाने का करें प्रयास 

 एक मौहल्ला एक होलिका का दिया संदेश 

 मेरठ।  बूंद फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा माल रोड स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के सहयोग से विश्व जल दिवस व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पर्यटन के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शील वर्धन, मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अति विशिष्ट अतिथि भूगर्भ जल विभाग के सहायक भू- भौतिकी विधि अधिकारी नवरत्न कमल, विशिष्ट अतिथि मेरठ कॉलेज भूगोल विभागाध्यक्षा आचार्या (डॉ०) अनीता मलिक व आई. आई. एम. टी. विश्वविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ० मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे।

 ट्रस्ट के संस्थापक रवि कुमार ने बताया कि बूंद फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निरंतर 4 वर्षों से जल की एक - एक बूंद को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका परिणाम यह रहा कि वह अभी तक दस हज़ार से अधिक सरकारी व गैर - सरकारी नलों व सड़क पर फटी हुई पानी की पाइपलाइन को अपने पास से ठीक करा जल को व्यर्थ बहने से बचा चुके हैं। उन्होंने सभी को जल की हर एक बूंद का सही प्रयोग करने के लिए कहा और साथ ही एक मोहल्ला - एक होलिका का भी संदेश दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष शील वर्धन ने कहा कि यदि हमने जल की प्रत्येक बूंद को संरक्षित नहीं किया तो हमारा जनपद भी दिन - ज़ीरो की श्रेणि में आ जाएगा। साथ ही उन्होंने युवा मतदाताओं को अपने मत का सही प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार ने नगर निगम द्वारा जल को संरक्षित करने हेतु उठाए जा रहे कदम के बारे में जानकारी देते हुए मतदाता शपथ ग्रहण कराई। अति विशिष्ट अतिथि नवरत्न कमल ने समय - समय पर घटते हुए भूगर्भ जल पर चिंता व्यक्त करते हुए विभिन्न प्रकार से जल संचय व संरक्षण करने की तकनीक से अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि आचार्या (डॉ.) अनीता मलिक ने दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केप टाउन और भारत में कर्नाटक जैसे अन्य प्रदेशों में पेयजल की अत्यधिक कमी के बारे में बताता हुए कहा कि यदि भारत व पूरे विश्व में जल संकट से बचने हेतु प्रयास नहीं किय गय तो हम जल महामारी से जूझेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. मयंक अग्रवाल ने बूंद संस्था के द्वारा जल संरक्षण व संचय के कार्य की सराहना करते हुए युवाओं को उनसे सीख लेने के लिए कहते हुए अपने विवि व महाविद्यालय की ओर से हर संभव सहयोग के लिए कहा। नगर निगम से अनुबंधित बी. वी. जी कचरा प्रबंधन कंपनी से आए संजीव जैन ने सूखे, गीले व मेडिकल कचरे को अलग - अलग कर उन्हें नीले, हरे व लाल कूड़ेदान में डालने के लिए बताया। संस्था के संरक्षक सेवानिवृत्त मेजर (डॉ.) हिमांशु सिंह ने उपस्थित अतिथि व युवाओं का धन्यवाद करते हुए जल संरक्षण अभियान को आंदोलन के रूप में तब्दील करने के लिए कहा। साथ ही जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की जल शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर संस्था सदस्य रीतिशा, राहुल सिंह, दीपक कुमार, राहुल भारद्वाज, मुकुल रस्तोगी, अमित सबरवाल और सुरजीत सिंह उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts