खेलकूद एवं शारीरिक क्रियाएं हमें जीवन जीने की कला सिखाती हैं- प्रो संदीप गुप्ता 

 मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा एक सूक्ष्म संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी बी ए एवं एम ए की छात्राएं उपस्थित रहे।  साथ ही इस अवसर पर  जैन कॉलेज सहारनपुर से प्रोफेसर डॉक्टर संदीप गुप्ता और प्रोफेसर रविंद्र कुमार , गांधी विद्या निकेतन डिग्री कॉलेज बूढ़पुर रामाला बागपत से उपस्थित रहे।

 प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने अपने व्यक्तित्व में कहा कि खेलकूद एवं शारीरिक क्रियाएं हमें जीवन जीने की कला सिखाती हैं साथ ही व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए किस प्रकार अपने भोजन एवं जल को ग्रहण करना चाहिए। हाई एल्टीट्यूड पर एक्सरसाइज के सकारात्मक प्रभाव एवं स्वच्छ हवा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर रविंद्र कुमार ने जीवन को रोग मुक्त रखने एवं योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस तकनीकी भरी दुनिया में खुद को स्वस्थ रखने के उपायों पर चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य  द्वारा सभी छात्राओं को आशीर्वचन रूप में खेलों में खूब बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने के लिए कहा गया उन्होंने कहा कि जीवन को यदि लंबा और सुंदर बनाना है तो खेलों को जीवन का एक आंतरिक हिस्सा बनना होगा। कार्यक्रम समन्वयक के रूप में डॉक्टर भारती शर्मा एवं डॉक्टर जितेंद्र कुमार बालियान जी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts