समाजशास्त्र विभाग द्वारा परिषदीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। श०मं०पा० राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,समाजशास्त्र विभाग द्वारा परिषदीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य द्वारा फ़ीता खोलकर और माँ शारदे का दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय आइक्यूएसी सदस्य और बेटियाँ फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पांडे उपस्थित रहीं। समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार, विभागीय प्राध्यापक प्रो. गीता चौधरी और मनीषा भूषण ने महाविद्यालय प्राचार्य का एक पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ‘ महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता’ विषय पर व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया। विषय पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता अंजू पांडे ने कहा कि महिलाएँ कभी कमजोर नहीं रहीं, ये मात्र एक सोच हैं कि महिलाएं कमजोर है, अबला हैं।भारत में प्राचीन काल से ही सर्वप्रथम नारी वंदन की परम्परा रही हैं । सभी को अपनी क्षमताओं को पहचान कर आगे बढ़ना है। सत्र के दौरान समाजशास्त्र परिषद द्वारा चयनित पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों तथा समाजशास्त्र परिषद द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता, क्विज एवं उपयोगी वस्तुओं की सजावट प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। महाविद्यालय प्राचार्य और मुख्य अतिथि ने छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए। प्राचार्य ने छात्राओं को विभाग में आयोजित होने वाली शिक्षण व शिक्षणेत्तर गतिविधियों में सोत्साह तथा पूर्ण मनोयोग से प्रतिभागिता करने तथा परिसर को सुसज्जित रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शोध छात्रा डा. प्रीति सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार ने किया।
समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापकों प्रो. गीता चौधरी और मनीषा भूषण ने आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम में शोध छात्रा प्रीति सिंह और अंजू चौधरी सहित पचास छात्राएँ उपस्थित रहीं। आयोजन में बेटियाँ फाउंडेशन की तरफ़ से महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह सहित महाविद्यालय प्राध्यापकों प्रो. लता कुमार, प्रो. गीता चौधरी, श्रीमती मनीषा भूषण, प्रो. अनुजा गर्ग, प्रो. अनीता गोस्वामी, प्रो. स्वर्णलता कदम, डा. पूनम भंडारी, डा. शालिनी सिंह, डा. ज्योति चौधरी को बेटियाँ फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पांडे द्वारा सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment