कैंसर के शुरूआती लक्षणों को न करें इग्नौर - डा. संदीप सिंह
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली ने मेरठ में शुरू की हार्ट सर्जरी की ओपीडी
मेरठ। हार्ट डिजीज के इलाज के मामले में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली (गाजियाबाद) वर्षों से अपनी छाप छोड़ रहा है। अपनी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में अस्पताल ने एक और कदम उठाया है। मेरठ के मैक्स मेड सेंटर में डेडिकेटेड कार्डियो वैस्कुलर सर्जरी ओपीडी की शुरुआत की गई है।अब यहां के लोगों को बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा, मेरठ के लोगों को अपने शहर में टॉप कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाना का मौका मिलेगा
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली में सीनियर डायरेक्टर एंड हेड-कार्डियक सर्जरी (सीटीवीएस) डॉक्टर संदीप सिंह ने इस मौके पर बताया कि हार्ट डिजीज को कंट्रोल करने में इसकी शुरुआती पहचान का कितना अहम रोल है और शुरुआती लक्षणों को इग्नोर करने से समस्या कितनी गंभीर हो सकती है।ओपीडी के जरिए हम लोगों को हार्ट डिजीज से जुड़े शुरुआती संकेतों की पहचान के महत्व और इलाज के रिजल्ट में इसकी भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने की उम्मीद करते हैं।शुरुआती लक्षणों को अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं और फिर ये बड़ी मुसीबत बन जाती है। हाल के वक्त में हार्ट डिजीज के इलाज से जुड़ी तकनीक में काफी तरक्की हुई है। अब मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी की जा रही हैं जिसमें ब्लड लॉस कम होता है, अस्पताल में कम रहना पड़ता है, मरीज की जल्दी रिकवरी होती है और सर्जरी के बाद क्वालिटी ऑफ लाइफ में सुधार होता है."
डाक्टर सिंह ने आगे बताया कि दिल की बीमारियों पर कंट्रोल करने के लिए हॉलिस्टिक अप्रोच की जरूरत होती है, लाइफस्टाइल में बदलाव काफी अहम है। संतुलित डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज और स्मोकिंग से दूर रहना काफी अहम है।हार्ट सर्जरी ओपीडी शुरू होने से लोगों को इस बीमारी के बारे में हर तरह की जानकारी मिल सकेगी, लोग लक्षणों के बारे में जागरूक होंगे और शुरुआती स्टेज में ही बीमारी का पता लगाना आसान रहेगा जिससे हालात गंभीर नहीं होंगे।
No comments:
Post a Comment