सरकार दिव्यांगजनों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध- राज्य मंत्री

सरकार दिव्यांगजनों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध- राज्य मंत्री

मंत्री ने दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण देकर किया लाभान्वित

 राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह, चौ0 चरण सिंह विवि में किया गया दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ

मेरठ।जनपद मेरठ में राज्य निधि योजनान्तर्गत ‘‘दिव्य कला महोत्सव‘‘ के अवसर पर दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादो एवं अन्य क्रियाकलापों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रदर्शनी का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं भारतीय विकलांग मित्र ट्रस्ट द्वारा संचालित वाणी स्कूल एण्ड रिसर्च सेन्टर मेरठ द्वारा 8 मार्च से  9 मार्च 2024 तक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को नरेन्द्र कश्यप, मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में राजेन्द्र अग्रवाल सांसद मेरठ-हापुड़,  धर्मेन्द्र भारद्वाज, सदस्य विधान परिषद्,  अजीत कुमार, विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ.प्र. शासन,  दीपक मीणा जिलाधिकारी , अम्बरीष कुमार, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, श्री शरद श्रीवास्तव, उपनिदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, डॉ0 प्रीतिलता राजपूत, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांगजन द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। 

मंत्री  द्वारा 22 मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल, 120 ट्राईसाइकिल, 15 कान की मशीन एवं 24 लेप्रोसी किट कुल 181 सहायक उपकरणों से लाभान्वित किया गया मा0 मंत्री जी द्वारा यह बताया गया कि जनपद मेरठ में वर्श 2017-18 से अब तक कुल 4191 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किये गये। विभाग द्वारा 04 दिसम्बर, 2022 को पहली बार 140 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गयी इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा भी भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के माध्यम से 01 दिसम्बर, 2023 को 701 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद मेरठ में कुल 14071 दिव्यांगजनों के खाते में रू0 1000/- प्रतिमाह की दर से कुल रू0 12,000/- की धनराशि प्रतिवर्ष प्राप्त हो रही है इसके अतिरिक्त 72 कुष्ठ रोग दिव्यांगजन के खातों में रू0 3,000/- प्रतिमाह की दर से कुल रू0 36,000/- की धनराशि भेजी जा रही है। 

मंत्री द्वारा दिव्य कला महोत्सव के कार्यक्रम में यह बताया गया कि राज्य निधि के माध्यम से उक्त प्रदर्शनी का आयोजन गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ आदि स्थानों पर किया जा चुका है इसी क्रम में मेरठ में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पादों को प्रोत्साहित करना है, साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत जनपद मेरठ के 50 लाभार्थियों एवं जनपद हापुड के 10 लाभार्थियों को एवं विभाग द्वारा संचालित ‘‘ओ लेवल‘‘ एवं ‘‘सी0सी0सी0‘‘ का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित कये गये। कार्यक्रम में जनपदीय/मण्डलीय स्तर पर दिव्यांगजन के हितार्थ कार्य कर रही स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें जनपद मेरठ से वाणी स्कूल पल्लवपुरम मेरठ, मूक बधिर विद्यालय मेरठ कैण्ट, राजबाला दिव्यांग सेवा समिति मेरठ, दिशा स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन गंगानगर मेरठ, ब्रजमोहन ब्लाइण्ड स्कूल लोहिया नगर मेरठ, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालक इण्टर कॉलेज, परतापुर मेरठ जनपद गौतमबुद्ध नगर से विभागीय संस्था बचपन डे केयर सेन्टर, स्वैच्छिक संस्था आर्मी इन्स्टीटयूट ऑफ एजुकेशन, नोएडा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.ई.टी.), जनपद गाजियाबाद से स्वैच्छिक संस्था ओम साई स्पेशल स्कूल, भागीरथ सेवा संस्थान, आनन्द ट्रेनिंग सेन्टर, विजय स्पेशल स्कूल, जनपद हापुड से अमर जन कल्याण सेवा समिति जनपद बुलन्दशहर से कृष्णा फाउन्डेशन एवं जनपद मुजफ्फरनगर से आशादीप धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा प्रतिभाग कर प्रदर्शनी में स्टाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts