प्राध्यापक अभिभावक संघ की मीटिंग का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम सोमवार को प्राध्यापक अभिभावक संघ की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ) अंजू सिंह द्वारा की गई तथा आयोजन एवं मंच- संचालन शिक्षक - अभिभावक संघ प्रभारी प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा किया गया।
मीटिंग में महाविद्यालय के कला, विज्ञान, एवं वाणिज्य संकायों की लगभग 60 छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया तथा महाविद्यालय के शौचालय, विषय कक्षाएं, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया, कॉमन रूम, पार्किंग सुविधा, साफ सफाई आदि की व्यवस्था पर ना सिर्फ अपने पक्ष रखें बल्कि प्रशंसा करते हुए कुछ सुझाव भी दिए। प्राचार्य महोदया ने महाविद्यालय के वातावरण, छात्राओं तथा उनके अभिभावकों की सक्रियता की प्रशंसा की तथा अभिभावकों एवं छात्राओं की समस्याओं को सुनते हुए उनके द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करने का आश्वासन दिया साथ ही अपेक्षा की कि सतत प्रयासों से एक दिन अवश्य ही कोई छात्रा अपनी सामर्थ्य एवं कुशलता से महाविद्यालय का नाम रोशन करेगी। प्राचार्य महोदया द्वारा आगामी नैक मुल्याकन् हेतु अभिभावकों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गयी l आइक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर (डॉo)लता कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे छात्राओं को नियमित कक्षाएं लेने के लिए प्रतिदिन महाविद्यालय भेजें। उन्होंने नैक मूल्यांकन में अभिभावकों की भूमिका और महत्व को स्पष्ट करते हुए आगामी नैक मूल्यांकन में उनकी सहभागिता का आह्वान किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में समिति के सभी सदस्यों डॉ. मंजू रानी, डॉ.आवेश कुमार का सहयोग रहा । प्राध्यापक अभिभावक संघ की बैठक में प्रो. लता कुमार, प्रोफेसर अनीता गोस्वामी, प्रो. सुधा रानी सिंह, डॉ नीता सक्सेना, डॉ. नेहा, डॉक्टर पारुल मलिक आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों द्वारा फीडबैक फॉर्म भी भरे गए तथा अभिभावकों के गठित संघ ने महाविद्यालय का भ्रमण कर उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया । अंत में प्राध्यापक अभिभावक संघ समिति की संयोजक प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment