समाजवादी पार्टी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
बोले सपाई ,भाजपा सरकार में दलितों पर हो रहा अत्याचार, प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहाल
मेरठ। जिले में लगी धारा 144 का खुलेआम उल्लघन किया जा रहा है। साेमवार को समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जन समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। सपा पार्टी के पदाधिकारी का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल हैं, अपराधी बेलगाम है। गरीब और दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है। लेकिन सरकार कुछ करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने शहर व देहात की महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम कार्यालय के अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया। जिस वजह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता डीएम कार्यालय के बाहर बैठ गए। उन्होंने सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिला अध्यक्ष का कहना है कि जनपद में लूट, चोरी व हत्या की घटनाए दिन प्रतिदिन हो रही है। लेकिन पुलिस घटना का खुलासा करने में असफल है। जिस वजह से अपराधी खुले में घूम रहे हैं। संबंधित थाना, सर्किल के सीओ, एसपी व एसएसपी को भी मामले से अवगत करा दिया गया। उसके बावजूद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं हैं।प्रदेश समेत जनपद में गरीब और दलितों पर अत्याचार हो रहा हैं। ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी प्रशासनिक स्तर से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया है। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आदिल चौधरी, सम्राट मलिक, हैविन खान, इमरान अंसारी, जाहिद, अशोक मालिक समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment