जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 

 आज होंगे समीफाइन व फाइनल मुकाबला 

 मेरठ। खेल निदेशालय, उ.प्र, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय खेल कार्यालय  के तत्त्वावधान में रविवार को  जिला स्तरीय फुटबाल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन  ललित पंत, सचिव, जिला फुटबाल संघ, मेरठ द्वारा किया गया।               प्रतियोगिता में जनपद की 08 फुटबाल टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का प्रथम क्वार्टर फाईनल मैच स्पोर्टस स्टेडियम व मेरठ फुटबाल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ फुटबाल क्लब ने 5-3 से मैच जीतकर सेमी फाईनल में प्रवेश किया। दूसरा क्वाटर फाईनल मैच अजक्स फुटबाल क्लब व रज्जन स्पॅटिंग के मध्य खेला गया जिसमें अजक्स फुटबाल क्लब टीम ने 1-0 से मैच जीतकर सेमी फाईनल में प्रवेश किया। तीसरा क्वार्टर फानईनल मैच चन्दा स्पोर्टस कल्य व जीनस फुटबाल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें चन्दा स्पोर्टस क्लब ने 5-0 से मैच जीतकर सेमी फाईनल में प्रवेश किया, तथा चौथा व अन्तिम क्वाटर फाईनल मैच आई०आई०ई०एम०टी० व जाफर पूर्वा क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें ०आई०ई०एम०टी० ने 2-0 से मैच जीतकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता के आज के निर्णायक श्री श ठाकुर, श्री गुरदीप, श्री रविन्द्र सिंह, आशीष ठाकुर,  अमित,  अजय कनौजिया एवं  सौरभ रहे। इस प्रतियोगिता के सेमी फाईनल मैच कल यानी आज प्रातः 10-00 बजे तथा फाईनल मैच अपरान्ह 3-00 बजे कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जायेगा।विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगें।इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह यादव, जय प्रकाश यादव, उपकीड़ाधिकारी, मेरठ, निर्णायकण,  गौरव त्यागी, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एथलेटिक्स व समस्त खेलों के खिलाडी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts