छेड़छाड़ को लेकर दो समुदाय के लोगों में मारपीट-पथराव
छेड़छाड़ का विराेध करने पर भिड़े, कई लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
मेरठ। थाना भावनपुर के खौजापुर गांव में मंगलवार को छेड़छाड़ को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और दोनो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के आधा लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए भेज दिया। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एक युवती घर से पड़ोस के यहां किसी काम से जा रही थी। तभी गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर छेड़छाड़ कर दी। युवती ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर युवती के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और दोनो पक्षों में मारपीट होने लगी।
वहीं दूसरे समुदाय के युवक ने बताया कि उसका पुत्र मंदिर से घर लौट रहा था। घर पहुंचते ही दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से साजिद, राहुल, कलवा सहित साक्षी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को भर्ती कराया। वही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भावनपुर थाना प्रभारी का कहना है कि छेड़छाड़ का आरोप गलत है। दो पक्षों में मारपीट हुई है। मामले की जांच की जा रही है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment