11 मार्च 2024, दिन सोमवार को चिन्हित किए जाएंगे मूक-बधिर बच्चे

मेरठ।  जिले में आगामी 11 मार्च को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के) के अंतर्गत 0-5 वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों का पी. एल. शर्मा जिला चिकित्सालय मे सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर लगाकर परीक्षण किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोह ने बताया कि कानपुर में  स्थित स्व. डॉ० एसएन मेहरोत्रा इ.एन. टी  फाउंडेशन द्वारा पी. एल. शर्मा जिला चिकित्सालय जनपद मेरठ में इस कैंप को आयोजित किया जायगा , जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के मूक बाधिर बच्चों का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण के बाद जिन बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता होगी उनकी आरबीएसके के अंतर्गत मुफ्त सर्जरी कानपुर में ही कराई जाएगी। शिविर की जानकारी देते हुए आरबीएसके के नोडल अधिकारी मेरठ ने बताया कि मूक बधिर श्रेणी में वह बच्चे आते हैं जो बोलने और सुनने में असमर्थ होते हैं। जिन बच्चों में ऐसी समस्या है वह अपना पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में करा सकते हैं। इसके लिए वह  7311194755 अथवा 7060104870 नंबर पर भी संपर्क करके पंजीकरण करा सकते है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts