देश के विकास में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका : वेदव्रत आर्य
देश का चौथा स्तंभ है पत्रकारिता, अपना 100 प्रतिशत दें।
देश के विकास में करें मोबाइल का उपयोग
मेरठ। देश के विकास में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। देश के विकास में सरकार द्वारा दिए गए मोबाइल का उपयोग करें। इसके माध्यम से अपने ज्ञान में वृद्धि करें केवल मनोरंजन का साधन ना बनाएं। अपने अंदर सकारात्मकता बनाएं रखे यही सकारात्मकता आपके सफलता के मार्ग को प्रशस्त करेगी। यह बात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किसान और सामाजिक कार्यकर्ता वेदव्रत आर्य ने कही।
वेदव्रत आर्य ने कहा कि आधुनिक युग और भागदौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। इसका उपयोग कौन कैसा करता है यह महत्व को बात है। पत्रकारिता के विद्यार्थी होने के कारण आपकी जिम्मेदारी और बन जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पता को साकार करने की जिम्मेदारी युवाओं पर है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। उन्होंने कहा कि आप लोग जहां भी रहें अपना 100 प्रतिशत दें। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, लव कुमार, डॉक्टर दीपिका वर्मा, बीनम यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment