पूर्व क्रिकेटर व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर राजनीति से किया अलविदा
सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिम्मेदारी से मुक्त करने का किया अनुरोध
नयी दिल्ली। एक तरफ विपक्षी दलों के नेता चोला बदल कर भाजपा में घुसने की तैयारी कर रहे है। वही भाजपा के ही सांसद अब राजनीति से किनारे कर रहे है। शनिवार को दिल्ली पूर्व के भाजपा सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के हैंडल पर पोस्ट कर अपने को इस जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुराेध किया है।
शनिवार को भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया हैँडल पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को टैंग किया है। बकायदा उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा को टैंग करते हुए कहा उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। इसमें उन्होंने इसका कारण तो नहीं बताया है। लेकिन सोशल मीडिया पर की गयी पोस्ट काफी ट्रेड कर रही है।
No comments:
Post a Comment