एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी
अंमित संस्कार में शामिल हुए हस्तिनापुर के विधायक
हरियाणा में सड़क-हादसे में 4 की गई थी जान, दर्शन के लिए उज्जैन जा रहा था परिवार
मेरठ। कार से उज्जैन जा रहे सड़क हादसे में मारे गये मॅा -बेटे के शव शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। जहां पर उनका नम आंखो से अंतिम संस्कार कर दिया गया ।दुर्घटना में मारे गए मां और बेटे की एक साथ अर्थी उठी तो लोग चीख पड़े और कस्बे में सन्नाटा छा गया। अतिम संस्कार में हस्तिनापुर के विधायक दिनेश खटीक मौके पर पहंचे।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के परीक्षा विभाग में कार्यरत व बहसूमा कैलाश निवासी धनप्रकाश वरुण की पत्नी अनिता कुमारी, बेटा 18 वर्षीय वरुण संभव और बेटी गीताशी डोरली मेरठ निवासी पुष्पा देवी और उनके साथ कार में सवार होकर गुरुवार सुबह करीब 4 बजे घर से निकले थे।कार में कुल 7 लोग सवार थे। पुष्पा देवी धन प्रकाश वरूण की बहन हैं। जैसे ही कार सुबह लगभग सात बजे नूंह जिले के पिनगंवा के पास झिमरावट गांव के पास पहुंची तो कार का टायर फटने से तेज रफ़्तार कार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलट गई।सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अनीता पत्नी धन प्रकाश, बेटा संभव, अनीता का भतीजा पीयूष निवासी मोरटा गाजियाबाद, भांजे मोली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment