अग्नि वीरों को मिलने वाले पारिश्रमिक तथा लाभों में सैनिकों के साथ तुलनात्मक रूप से भारी असमानता- कर्नल सुधीर
भाजपा सरकार को कठघरें में किया खडा, बोले पूरे देश में जय जवान जय किसान चलाया जाएगा अभियान
मेरठ । रविवार को कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी की ओर से जय जवान जय किसान अभियान को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें कर्नल सुधीर कुमार वाइस चेयरमैन यूपी कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार की अग्निपथ योजना जिसमें अग्नि वीरों की भर्ती सिर्फ चार साल के लिए होती है एवं मात्र छह महीने की ट्रेनिंग सेना को कमजोर करेगी। अग्नि वीरों को मिलने वाले पारिश्रमिक तथा लाभो में सैनिको के साथ तुलनात्मक रूप से भारी असमानता है।नियामित सैनिक रक्षा बलो में सेवा करते समय या शहीद हो जाने पर पैंशन, फैमिली पैंसन, मेडिकल, Gratuity और अन्य प्रकार की सुविधाये है जो अग्निवीर को नहीं है।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में हमारे युवा देश की सेना से जुड़कर, सेवा करने का सपना लेकर बड़े होते हैं।भारतीय सेना के जवान जो बड़े पैमाने पर समस्त देश के ग्रामीण क्षेत्रो से आते हैं आज निराश हो रहे है। जो लगभग 1.5 लाख उम्मीदवार 2020 कोरोना समय से सेना में शामिल होने या भर्ती होने पर अप्पोइब्मेंट का इंतजार कर रहे थे वो अभी तक केवल इंतजार ही कर रहे है उनका तीन साल से सरकार ने कुछ नहीं किया। पूर्व सैनिकों के वन रैंक पैशन-2 (OROP-2) की शिकायतों पर भी एक साल से कोई समाधान नही हो रहा है।इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि एआईसीसी, पीसीसी, डीसीसी (पूर्व सैनिक विभाग) राष्ट्रव्यापी प्रेस वार्ता आयोजित करेगा।पूरे देश मे जय जवान अभियान होगा जो आम जनमानस को इस बारे मे पूर्णरूप से जागरूक करेगा।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी सलीम खान यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुमित विकल एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अल्तमस त्यागी फरहान चौधरी वसीम नईम राणा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment