ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर का कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
मेरठ। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल गुरुवार केा शास्त्रीनगर मण्डल, मेरठ महानगर के सैकडों कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष ललित मोरल के नेतृत्व में राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के शास्त्रीनगर, स्थित आवास पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और पगड़ी, मालाओं सहित पुष्पवर्षा एवं एक.दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।
मण्डल अध्यक्ष ललित मोरल ने कहा कि हम सबके लिये गौरवान्वित करने वाला क्षण है, जिससे सभी कार्यकर्ताओं में अधिक ऊर्जा का संचार हो रहा है। मेरठ दक्षिण विधानसभा संयोजक राहुल गुप्ता ने राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोेमर का स्वागत करते हुए कहा कि सोमेेन्द्र तोमर के मार्गदर्शन में विधानसभा में सबसे अधिक विकास कार्य संचालित हो रहे है तथा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढ़ाने का कार्य भी दिन प्रतिदिन करते है जिससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा के संचार के साथ साथ उनके कार्य करने की क्षमता में ओर अधिक वृद्वि होती हैै। स्टार प्रचारक बनने से कार्यकर्ताओं में अलग जोश देखने को मिल रहा है।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ललित मोरल, विधानसभा संयोजक राहुल गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष रविश अग्रवाल, पार्षद अनुज वशिष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष महेन्द्र मेघानी, मण्डल मंत्री मनीष, पूर्व मण्डल महामंत्री महिपाल भड़ाना, तपन गोयल, प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ नेत्री पूजा बंसल, सी0ए0 प्रभात गुप्ता, नीरज शर्मा, सागर पोसवाल आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment