सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय खेल उत्सव शुभारंभ 

मेरठ।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतिवर्ष की भांति तीन दिवसीय खेल उत्सव शुभारंभ हुआ ।

 विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ,मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार, डीन साइंस प्रोफेसर जयमाला, स्पोर्ट्स विभाग से प्रोफेसर  गुलाब सिंह रोहल, संस्थान के निदेशक प्रो नीरज सिंघल ,खेल उत्सव के प्रभारी डॉक्टर मानव बंसल , डॉगौरव त्यागी, प्रियंक सिरोही, अर्पित छाबड़ा एवं शिक्षकों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। 

क्रिकेट में पहला मैच एमसीए विभाग की टीम तथा कंप्यूटर साइंस विभाग की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें एमसीए  ने अच्छा प्रदर्शन कर मैच अपने नाम किया तथा सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया ,वहीं क्रिकेट के दूसरे सत्र में आईटी विभाग की टीम की टीम ने इसी विभाग की टीम को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया ।दूसरी ओर खेले जा रहे वॉलीबॉल के मैचों में भी मैकेनिकल , आईटी और एजी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। बास्केटबॉल के कड़े मुकाबलो में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस , ई सी व एमसीए की टीम ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।खेल उत्सव के दौरान आयुष सिंह राठौड़ ,हरिओम,नितेश,शिवा, आकर्ष,अनिल,शशांक इत्यादि वालेंटियर ने व्यवस्था संभाली। डॉक्टर केपी सिंह, श्री अमरजीत सिंह, डॉक्टर सुबोध पवार ,अमित पूनिया,भारत, डी पी सिंह, अमित सांगवान, कमल सिंह, प्रशांत, क्षितिज ,विजयंत,डॉक्टर पंकज कुमार इत्यादि  दिव्या शर्मा ,निधि भाटिया इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts