टीबी विभाग को मिली चार ट्रून नॅाट मशीन 

मेरठ। गरूवार को टीबी विभाग को आईओसी उत्तरी क्षेत्र द्वारा चार टीबी की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ट्रून नॉट मशीनसीएमओ कार्यालय सौंपी । चार मशीन मशीन मिलने से अब जिल में ट्रून नॉट मशीनों को संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। आईओसी द्वारा दी गयी मशीनों को सीएचसी माछरा, दौराला, पांचाली खुर्द व सरूरपुर में लगायी जाएगी।

 कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ कार्यालय  में किया गया। इन्डियन ऑयल कोरर्पोशन लिमिटिड उत्तरी क्षेत्र पाईपलाईन मेरठ से सतीश कुमार, सहायक प्रबन्धक ने सीएमओ डा अखिलेश मोहन,जिला क्षय रोग अधिकारी डा गुलशन राय और प्रचालन प्रबन्धक संदीप कुमार सुमन द्वारा चारों मशीन  सौंपी । गयी।डा गुलशन राय ने बताया कि   इन मशीनों के द्वारा टीबी की जांच और यू-डीएसटी से रिफाम्पिसिन रस्टेिन्ट का पता लगाया जायेगा। दोनो जांचो की रिर्पोट मात्र दो घन्टों में उपलब्ध करा दी जायेगी। चार मशीनों से  करीब 8 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।इन 04 टूनॉट मशीनों को 04 ब्लॉक-सीएचसी-माछरा, दौराला, सरूरपुर, पांचली खुर्द में लगाया जाना प्रस्तावित है। इस मौके पर जिला क्षय रोग केन्द्र से अजय सक्सैना, वरिष्ठ टी.बी. पर्यवेक्षक,  नेहा सक्सैना, जिला कार्यकम समन्वयक,  अमित कुमार, टीबीएचवी, रजनीश कुमार, लेखाकार आदि उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts