39 ट्रांसजेंडर को दिए गए प्रमाण पत्र, परिचय पत्र भी जारी किया गया
ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कार्यक्रम
मेरठ। ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिन्होंने जिला प्रशासन की वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कराया था। जिसमें 39 ट्रांसजेंडर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
उभयलिंगी व्यक्तियों के पहचान पत्र व प्रमाण पत्र के लिए पोर्टल/वेबसाइट transgender.dosje.gov.in पर ऑनलाइन फार्म भरकर अपना पंजीयन कराने, प्रमाण-पत्र व परिचय-पत्र जारी कराने के सम्बन्ध में जागरूक किया। जिले के 39 ट्रांसजेंडर्स के प्रमाण पत्र व परिचय पत्र जारी किए गए। पोर्टल पर पंजीकृत ट्रांसजेंडर्स व्यक्ति को गरिमा गृह, कौशल विकास प्रशिक्षण, चिकित्सीय सहायता/बीमा व स्कॉलरशिप की सुविधा मिल सकें। लोकसभा निर्वाचन-2024 मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप योजना के अन्तर्गत थर्ड जेंडर को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित कराने, प्रचार-प्रसार करने, कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अपने वोट का प्रयोग कर मतदान करने का अनुरोध किया। जिन ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों के मतदाता पहचान पत्र नहीं है। उनके फार्म-6 भरवाए गए।
इस मौके पर कार्यक्रम में नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्रतिनिधि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, शैलेश राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, पंखुरी जैन जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास), विनीत कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, डा विभा नागर मनोचिकित्सक, समस्त बाल विकास परियाजना अधिकारी मेघराज सिंह स्वीप को-आर्डिनेटर, ट्रांसजेण्डर समुदाय के हितों एवं अधिकारियों के कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्था वाईआरजी केयर मेरठ, ट्रांसजेंडर्स कल्याण बोर्ड की सदस्य वृन्दा यादव व अन्य ट्रांसजेंडर्स उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment