जिले की सीमाओं पर 24 घंटे वाहनों की चैकिंग की जाए 
 मेरठ। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ जनपद में भ्रमण के दौरान जनपदीय सीमा के बैरियर बपारसी (सीमा जनपद बागपत) एवं सलावा (सीमा जनपद मुजफ्फरनगर) तथा अन्तर्जनपदीय बैरियर नानू नहर पुल अन्तर्गत थाना सरधना तथा भूनी नहर पुल अन्तर्गत थाना सरूरपुर का भौतिक निरीक्षण किया गया। बैरियर एवं सीसीटीवी सलावा नानू नहर पुल एवं भूनी पुल पर स्थापित किये गये है जिन पर 24 घण्टे चैकिंग हेतु पुलिस व्यवस्था की गयी है। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग किये जाने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts