शिक्षा विभाग में  कार्यशाला का आयोजन

मेरठ।  बुधवार को उत्कल मनी गोपाबंधु दास शिक्षा विभाग स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका शीर्षक रिसर्च माइंडसेट इनोवेशन प्रोजेक्ट पेटेंट और कॉपीराइट रहा।
   कार्यशाला का आरंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित से हुआ । स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी. के. थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने कार्यशाला के आयोजन पर बधाई दी। शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अनोज राज ने कार्यशाला के सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस प्रकार के कार्यशालाओ का आयोजन अनुसंधान के क्षेत्र में होना आवश्यक अंग बताया । 
कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ.मुकुल कुमार सह आचार्य एवं जॉइंट डायरेक्टर रिसर्च सेल स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय ने अपने वक्तव्य में कार्यशाला के शीर्षक के सभी पहलू पर प्रकाश डालते हुए चर्चा की ।सभी प्रतिभागियों ने मुख्य अतिथि से शंकाओं का समाधान प्राप्त किया ।कार्यशाला के मुख्य अतिथि द्वारा अनुसंधान के सभी आयामों पर खुलकर चर्चा की गई ।साथ ही अनुसंधान के क्षेत्र में नित्य नई प्रोजेक्ट कॉपीराइट पेटेंट इनोवेशन के विषय पर बहुत ही गहराई से बताया । कार्यशाला की संचालिका डॉ भुवनेश शर्मा सह.आचार्य शिक्षा विभाग रही इसी कड़ी में मुख्य अतिथि  का संक्षिप्त परिचय डॉ. मुमताज शेख, सहायक .आचार्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यशाला का आयोजन शिक्षा विभाग की अनुसंधान समिति की अध्यक्षा प्रो डॉ इंदिरा सिंह एवं डॉ रीवा देवी, सहायक आचार्य संयुक्त रूप से  रही। डॉ. राहुल सिरोही ने सभी प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया । कार्यशाला की सफलता में शिक्षा विभाग के  शिक्षाविदों एवं छात्र.छात्राओं की भागीदारी से आयोजन  सार्थक हो गया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts