पति को थाने में छोड़ प्रेमी संग फरार हुआ महिला 

 पति पत्नी को जाते देखता ही रह गया 

 थाने में घंटो तक चलता रहा ड्रामा 

 मेरठ। कहते है जब इश्क का भूत सवार होता है तो उसे  कुछ नहीं दिखाई देता । ऐसा ही ड्रामा रविवार को दौराला  थाने पर रविवार को पति पत्नी और वो को लेकर घण्टो तक ड्रामा चलता रहा। अंत में पत्नी ने अपने पति के साथ जाने से मना कर दिया। और अपने पति का साथ छोड़ पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई। वही पति अपनी पत्नी को देखता ही रह गया।

दौराला थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक दौराला चीनी मिल में मजदूरी करता है। इस दौरान दौराला निवासी एक अन्य युवक से उसकी दोस्ती हो गई। जिसके बाद दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना हो गया। इसी बीच युवक की पत्नी से दोस्त का प्रेम प्रसंग हो गया। युवक को जब इस बात की भनक लगी तो उसने पत्नी के मायके पक्ष के लोगों  को घर बुलाया और जनकारी दी। जिस पर महिला ने अपनी गलती मान ली।

शनिवार की देर रात जब पति किसी काम से बाहर गया हुआ था तो महिला अपनी एक साल की बेटी को लेकर पति को बिना बताये उसके दोस्त के पास चली गयी । जानकारी मिलने पर युवक दोस्त के घर पहुँचा ओर पत्नी से घर चलने की जिद की। रविवार को मामला थाने तक पहुंच गया। घण्टों तक ड्रामा चला। महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। घण्टो चले ड्रामे के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई। जिसके बाद पति ने महिला से अपने सम्बंध खत्म कर लिए। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर उसे प्रेमी के साथ भेज दिया।

थाना दौराला इंस्पेक्टर का कहना है कि महिला का उसके पति के दोस्त के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला अपने पति के साथ नही रहना चाहती है महिला क्योकि बालिग ओर शादीशुदा एक बच्ची की माँ है। जो कि उसको अधिकार है कि वो किसके साथ रहना चाहती है इसी को देखते हुए महिला का बयान दर्ज कर महिला को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया गया है। पति की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts