फीस न देने पर अवैध खोले गये मदरसे में बच्चों को बनाया बंधक !

 सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने  के बाद हरकत में आई पुलिस 

मेरठ।रविवार को पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब सोशल मीडियों पर एक वीडियो वायरल हुआ । जिसमें एक अवैध खोले गये मदरसे में बच्चों को फीस देने पर बंधक बना लिया।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया, पुलिस मामले की जांच कराकर कार्यवाही की बात कह रही है।

वीडियो बनाने वाला युवक घर में चल रहे अवैध मदरसे में बच्चों को बंधक बनाने का आरोप लगा रहा है। मदरसे की संचालिका द्वारा विरोध करने पर वीडियो बनाने वाला युवक महिलाओं के साथ अभद्रता भी करता देखा जा सकता है।युवक का आरोप है कि अवैध रूप से एक घर में चल रहे मदरसे को महिलाएं चल रही हैं। और फीस न देने पर उसकी भतीजी को मदरसे की संचालिका ने 8 घंटे से बंधक बनाया हुआ है। वहीं अवैध मदरसे का वीडियो बनाकर वायरल करने को लेकर मदरसा संचालिका के परिवार वालों का वीडियो बनाने वाले युवक से विवाद हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया, पुलिस मामले की जांच कराकर कार्यवाही की बात कह रही है।

थाना प्रभारी किठौर का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी एक युवक को हिरासत में लिया है। घर में अवैध रूप से चलाई जा रहे मदरसे की जानकारी नहीं है अगर बात सही पाई जाती है तो संबंधित विभाग को जानकारी देकर कार्यवाही कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts