दो दिवसीय उत्तर प्रदेश पावर सैक्टर की कुश्ती, पावर लिफ्टिंग/बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कल से
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा उत्तर प्रदेश पावर सैक्टर की 49वीं अन्तर्परियोजना / डिस्कॉम्स कुश्ती, पावर लिफ्टिंग/बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 20 तक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (दारा सिंह कुश्ती हॉल) मेरठ में किया जाएगा। इस संबंध में प्रतियोगिता की घोषणा एवं ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि चैत्रा वी. प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. एवं विशिष्ठ अतिथि एस.के पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रब.), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी) एवं स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त) द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के पश्मािचंल विद्युत वितरण निगम लि.,दक्षिणाचंल विद्युत वितरण लि. पूर्वाचंल विद्युत वितरण निगम लि. मध्ययाचंल विद्युत वितरण निगम लि.,ओबरा परियोजना, अनपरा परियोजना आदि के खिलाडी शिरकत करेंगे।
No comments:
Post a Comment