जंजीर में जकड़ा बुजुर्ग पहुंचा एसएसपी ऑफिस

बुजुर्ग ने अपने बेटे और बेटे पर लगाया बांधकर मारपीट का आरोप, जताई हत्या की आशंका

मेरठ।सरधना क्षेत्र स्थित एक गांव का रहने वाला एक बेबस बुजुर्ग पिता अपने ही बच्चों के अत्याचार से परेशान होकर पैर में जंजीर से जकड़ा एसएसपी ऑफिस पर न्याय मांगने पहुंच गया। बुजुर्ग व्यक्ति के पैर में पड़ी जंजीर को देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।बच्चों और दामाद द्वारा किए जा रहे अत्याचार को सुनकर अधिकारियों का भी दिल पसीज गया, अधिकारियों ने बुजुर्ग को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। इस दौरान पीड़ित पिता ने रोते हुए अपने ही बच्चों पर गंभीर आरोप लगाए। थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

 गांव दबथुवा निवासी निरंगपाल सोमवार को पैर में जंजीर बंधे हुए एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। जिसे देखकर एसपी ऑफिस पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पीड़ित ने अपने ही खून पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बेटा और बेटी उसे जंजीर में बांधकर रखते हैं और काफी समय से उसे बंधक बनाया हुआ है किसी तरह बंधन मुक्त होकर वह एसपी ऑफिस पहुंचा है पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत सरधना थाने में भी की थी लेकिन पुलिस ने आरोपी बेटों और बेटियों पर कार्यवाही नहीं की जिसके बाद आरोपियों ने उसे फिर बंधक बना लिया।पीड़ित ने अधिकारियों को अपनी दुखभरी दास्तान सुनाते हुए बताया कि काफी दिनों से उसका दामाद अमित पुत्र विक्रम निवासी ग्राम कुटबा, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर तथा बेटी अन्नू चौधरी पत्नी अमित व मेरे बेटे विशाल प्रशान्त, गौरव निवासी ग्राम दबथुवा के द्वारा मारपीट करने के साथ-साथ जान से मारने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों से आरोपी लोहे की जंजीर पैरो मे बांधकर बन्द कमरे में रखा जा रहा है। और प्रताड़ित कर रहे है।

पीड़ित ने बताया कि मौका पाकर निकला हॅू और अब मुझे अमित, अन्जू और विशाल, प्रशान्त, गौरव आदि तलाश कर रहे है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यदि उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नही की गई तो मुझ जान माल की हानि होने की पूर्ण सम्भावना है। बुजुर्ग की पीड़ा सुनकर अधिकारियों का दिल पसीज गया, और उन्होंने तुरंत बुजुर्ग को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। थाना पुलिस को भी मामले में जांच कर सख्त कार्यवाही करने का आदेश भी जारी किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts