प्रस्तावों पर मूल रूप देने के लिए कैंट विधायक ने अधिकारियों संग की बैठक 

मेरठ। विधानसभा सत्र लखनऊ से लौटकर  कैंट विधायक  अमित अग्रवाल  ने अपने प्रस्तावों  पर डीएम दीपक मीणा से चर्चा की है। इस मौके पर संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

 विधायक द्वारा दिए, गय प्रस्तावों में (1) बेगम पुल से वेस्टर्न-ईस्टर्न कचहरी रोड क्रॉस करते हुए सूरज कुंड तक आबुनाला द्वितीय पर ढाई किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड बनाने के संबंध में, (2) आबुनाला प्रथम पर एनएच 58 जटोली से रुड़की रोड, लावड़ रोड, मवाना रोड, क़िला रोड क्रॉस करते हुए गढ़ रोड तक उत्तरी रिंग रोड बनाये जाने (3) कंकरखेड़ा में शिव चौक पर यातायात व्यवस्थित करने हेतु  सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाने हेतु ज़िलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर एक बैठक ज़िलाधिकारी दीपक मीणा के साथ की। जिसमे उपरोक्त प्रस्तावों कि कार्ययोजना को मूल रूप देने के लिए सभी विभाग यथा एमडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, वन, सिचाई विभागों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमे एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डे, टीपी विजय कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, एक्स ईएन अमित शर्मा, डीएफ़ओ , एक्स ईएन पीडब्ल्यूडी, एक्स ईएन विद्युत, प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts