शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय में मॉडल  प्रदर्शनी का आयोजन

 मेरठ।  शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनोवेशन काउंसिल के तत्वावधान में छात्राओं द्वारा “प्राचीन  तकनीक विकसित भारत हेतु आवश्यक हैं “ विषय पर मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम कोर्डिनेटर प्रोफ़ेसर अनीता गोस्वामी ने महाविद्यालय प्राचार्य एवं सभी उपस्थित प्राध्यापकों का स्वागत किया तथा प्राचीन भारतीय प्रौद्योगिकी की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को नवोन्मेषी विचार प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया।बी ए प्रथम वर्ष की अकसा नें प्रौद्योगिकी हेतु सुंदर मॉडल के माध्यम से अपने नवोन्मेषी एवं रचनात्मक विचारों को प्रस्तुत किया और सर्वोत्तम मॉडल का पुरस्कार प्राप्त किया । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा किए गए मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से विकसित भारत हेतु नवोन्मेषी विचारों एवं योजनाओं की प्रशंसा की और भविष्य में इस प्रकार की रचनात्मक एवं नवोन्मेषी योजनाओं को साकार रूप देने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो.डॉ. गीता चौधरी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। आईक्यूएसी समन्वयक प्रो डॉ लता कुमार ने छात्राओं को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।इस कार्यक्रम के आयोजन में नवोन्मेष प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ पूनम भंडारी, प्रो. अनीता गोस्वामी एवं सभी समिति सदस्यों का सहयोग रहा।भारी मात्रा में छात्राओं की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts