स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बी. ए. व बी. कॉम. तृतीय वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कमल दत्त शर्मा जी एवं प्राचार्या, प्रोफेसर (डॉ.) अलका चौधरी के द्वारा मां शारदे के समक्ष ज्ञान के दीप को प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी श्रृंखला में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) अलका चौधरी ने छात्राओं को स्मार्टफोन का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया एवं मुख्य अतिथि कमल दत्त शर्मा द्वारा भारत सरकार की अनेक जन योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया आदि से छात्राओं को परिचित कराते हुए छात्राओं को प्रेरित किया तथा छात्राएं को स्मार्टफोन का सदुपयोग करते हुए स्वयं के भविष्य को उज्जवल करने के लिए भी प्रेरित किया। विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर डॉ विनीत पुंडीर द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्राचार्या व कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सहयोग देने वाले समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर वर्ग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ. प्रीति सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, छात्राएं और शिक्षणेत्तर वर्ग उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment