भारतीय संस्कृति से अभिभूत हुई विदेशी वधू

मेरठ। वरिष्ठ नागरिकों के ग्रुप क्लब-60 द्वारा स्वागत किये जाने पर फिलिपींस वासी क्रस्टीन अभिभूत हो गई |          क्लब-60 के सदस्य राजीव सक्सेना के पुत्र उत्कर्ष का विवाह पिछले दिनों मनीला(फिलीपीन्स) निवासी क्रिस्टन के साथ  भारतीय परंपरा अनुसार हुआ था | रविवार को इस युगल दंपति हेतु आयोजित समारोह में जब भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वस्ति वाचन,मन्त्रोच्चार,चन्दन, तिलक व अक्षत पुष्प आदि से स्वागत किया गया तो यह देख कर विदेशी मूल की वधू गदगद हो गई | ममता बिश्नोई ने वर वधु को पौधा भेंट कर शुभकामनाएं दीं | क्लब-60 के सभी सदस्यों में पुष्प वर्षा करके उनके सुखी दांपत्य जीवन हेतु आशीर्वाद दिया | जलपान उपरांत हुए गेम में उमा सिंह,महेश रस्तोगी व श्रीमती ममता विजेता रहे, जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया | इस अवसर पर क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी, जयहिंद सोसायटी के सचिव वी पी शर्मा,आर एम स्वामी,पी के रस्तोगी,हरि मोहन मित्तल,अक्षत सक्सेना,कंचन रस्तोगी, निशा सक्सेना,सिल्कता सक्सेना आदि सभी प्रमुख सदस्य गण उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts