श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव"के अंतर्गत बने राम जी के सुंदर चित्र

"श्री राम, लक्ष्मण ,सीता माता की वन गमन का सुंदर चित्रण चित्रों में किया"

"हर बेटी को माता सीता के गुणो को अपने व्यक्तित्व में धारण करना चाहिए"चित्र के द्वारा दिया संदेश

 मेरठ। "श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव" के अंतर्गत दो  दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन एन ए एस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ए"द्वारा वृहद स्तर पर किया गया उत्सव का शुभारंभ प्रोफेसर मनोज अग्रवाल प्राचार्य एन ए एस कॉलेज   मेरठ ने श्री राम जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर अलका तिवारी ने सभी का स्वागत किया। उत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने शासन द्वारा निर्देशित विषयो श्री राम लक्ष्मण सीता जी वनवास का दृश्य, श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूजन करते हुए, माता सीता का पौधा सीचते हुए, श्री राम धनुष तोड़ते हुए, श्री राम, लक्ष्मण, सीता माता द्वारा वन का भ्रमण करते हुए ,श्री राम लक्ष्मण सीता माता द्वारा श्री हनुमान जी एवं अन्य केनवास  द्वारा राम सेतु पुल बनाने के दृश्य को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं चित्रकला विभाग के छात्र-छात्राओं ने बखूबी सुंदर और सजीव चित्रण कैनवास व पेपर एवं कपड़े पर किया। जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज अग्रवाल जी ने सभी स्टूडेंट्स को श्री राम जी की तरह अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करने उनका आदर करने तथा सहनशीलता दयालुता और शांति को अपने व्यवहार में उतारने का संदेश उपस्थित विद्यार्थियों को दिया। उन्होंने कहा कि श्री राम जी के आदर्शों पर चलकर ही भारत अपने पुराने गौरव को प्राप्त कर सकता है। प्रोफेसर अलका तिवारी ,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी इकाई "ए" ने बेटियों को अपने पारिवारिक संस्कारों को अमल में लाने की प्रेरणा दी जिस प्रकार सीता जी ने हर परिस्थिति में बड़ों की क्या आज्ञा का पालन करते हुए बिना कोई प्रश्न किये राम जी का साथ दिया इस प्रकार नारी को महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पारिवारिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यालय अधीक्षक श्री अभिषेक भाटिया,  सुश्री दीपांजलि, सुप्रिया गुप्ता, अंशकालिक प्रवक्ता का विशेष सहयोग रहा । छात्र स्तर पर नगमा सैफी, शुभ, कोमल राही, भारती, निष्ठा, मीनाक्षी और तनु का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts