दुहाई डिपो में पहुंचा मेरठ मेट्रो का पहला सेट

तीन कोच की होगी ट्रेन, एक बार में 700 यात्री सफर करेंगे

गाजियाबाद,मेरठ।  मेरठ मेट्रो का पहला ट्रेन सेट गुजरात के सांवली स्थित एलस्टॉम कंपनी के डिपो से चलकर गाजियाबाद के दुहाई डिपो में पहुंच गया है। तीन कोच वाला ये ट्रेन सेट बड़े ट्रेलरों पर लाया गया। अब यहां पर असेंबल करने के बाद इसकी कई तरह की टेस्टिंग की जाएगी। हाल ही में सांवली डिपो में पहला ट्रेन सेट NCRTC को सौंपा गया था। मेट्रो की अधिकतम परिचालन स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

मेरठ मेट्रो में तीन कोच हैं। इसमें एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई 2x2 ट्रांसवर्स और लंबवत (लांगिट्यूडनली) बैठने की व्यवस्था होगी। एक ट्रेन मे 700 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे।मेरठ मेट्रो के ट्रेन अत्याधुनिक हल्के वजन और स्टेनलेस स्टील से निर्मित हैं।आरामदायक खड़े होने की जगह, सामान रखने के रैक, सीसीटीवी कैमरे, डायनामिक रूट मैप्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम, रोशनी-आधारित स्वनियंत्रित प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाएं।मेरठ मेट्रो में भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने की बेहतर व्यवस्था होगी। सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) के साथ मेट्रो संचालन को जोड़ा जाएगा, ताकि सुरक्षा का पूरा पालन हो सके।ऊर्जा खपत में कमी के लिए ट्रेनों के दरवाजों में पुश बटन का प्रयोग किया गया है, जिसकी मदद से सिर्फ वही दरवाजे खुलेंगे जहां पुश बटन को दबाया जाएगा।आपातकालीन स्थिति में मेडिकल स्ट्रेचर ले जाने के लिए ट्रेन में जगह की व्यवस्था, व्हील चेयर के लिए भी स्थान।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts