उधार के रसगुल्ले नहीं देने पर दुकानदार पर फायरिंग

ग्राहक ने दुकानदार की दुकान में की लूट, ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से भागे

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की मदीना कॉलोनी में दुकानदार ने ग्राहक को उधर रसगुल्ले नहीं दिए तो ग्राहक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखी नगरी लूट ली। हाथ में पिस्तौल लेकर दुकान के मालिक को दौड़ा लिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई आरोपी ग्राहक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां भी चला दी।किसी तरह दुकान मालिक ने एक मकान में घुसकर अपनी जान बचाई, वही घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मदीना कॉलोनी स्थित चार खंबा रोड पर राशिद हलवाई की दुकान करता है। दुकान मालिक राशिद का आरोप है कि समर कॉलोनी के रहने वाले समीर व अनस अक्सर सामान लेकर बिना पैसे दिये ही चले जातें है। दुकान मालिक का आरोप है कि मिठाई के पैसे मांगने पर आरोपी उसके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हैं। दुकान मालिक राशिद ने बताया कि बुधवार को उसकी दुकान पर समीर व अनस आये और राशिद से जबरन उधार रसगुल्ले मांगने लगें, राशिद ने बिना पैसो के रसगुल्ले देने से मना कर दिया। इसकी को लेकर समीर और उसका साथी अनस दुकान मालिक राशिद के साथ गाली गलौच करते हुए भुगत लेने की धमकी दी और चले गये। आरोपी 15 मिनट बाद अपने साथियों समर, जिशान, जुबैर और एक महिला के साथ उसकी की दुकान पर पहुंचे आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी और गल्ले में मौजूद 1500 रुपए लूट लिए।इसी दौरान आरोपियों ने पिस्टल निकालकर दुकान मालिक के साथ जमकर मारपीट कर दी। किसी तरह दुकान मालिक अपनी जान बचाकर दौड़ा तो आरोपियों ने पीछे दौड़कर दुकान मालिक रशीद पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस दौरान दुकान के मालिक राशिद ने एक मकान में घुसकर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है वहीं आरोपियों के साथ पहुंची महिला अभी फरार है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है की मारपीट और फायरिंग की सूचना मिली थी कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts