बिहार के समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेल्स में दो करोड़ की लूट
दुकान का शटर गिराते से एक दर्जन डकैतों ने दिया घटना को अंजाम
समस्तीपुर,एजेंसी। बुधवार की रात को बिहार के समस्तीपुर के बीच बाजार एक दर्जन डकैतों ने रिलायंस ज्वैलस में शटर गिराते से हथियारों के बल पर दो करोेड़ के आभूषण लूट कर हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गये।
घटना समस्तीपुर के मोहनपुर के मुख्य सड़क पर रिलायंस शो रूम की है। रात करीब आठ से नौ बजे के बीच जब शटर गिराए जाने की तैयारी चल रही थी, एक-एक कर कई डकैत अंदर घुसे और हथियार के बल पर करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी लेकर हथियार लहराते हुए निकल गए। अपराधियों ने पहले से रेकी कर रखी थी और शटर गिराए जाने के समय के हिसाब से पहुंचे थे। पूरी वारदात को शटर गिराकर अंजाम दिया गया और फिर अपराधी रिलायंस कर्मियों को हथियार के बल पर अंदर रहने की ताकीद करते हुए निकल गए।घटना की सूचना से पुलिस भी परेशान है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और फिंगर प्रिंट के साथ सीसीटीवी फुटेज जुटाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment