बच्चे इंडोर आउटडोर स्पोर्ट्स द्वारा अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाए ना कि मोबाइल पर गेम खेलें- यशस्वी गौतम

मेरठ । बच्चों में दिन प्रतिदिन मोबाइल में बढ़ती गेम खेलने की आसक्ति को देख बेटियां फाउंडेशन द्वारा बच्चों को शहर की अलग-अलग जगह पर कला प्रतियोगिताओं,लेख सुधार, स्पोर्ट्स, कहानियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।         नई बस्ती कंकरखेडा मे संस्था सदस्य यशस्वी गौतम द्वारा बच्चों को एकत्रित कर कहानियों के माध्यम से बताया जा रहा है कि मोबाइल का इस्तेमाल कितना नुकसान देता है। बच्चों को मोबाइल की जरूरत नहीं है और बड़ो द्वारा जरूरत पर ही इस्तेमाल किया जाए। बच्चों को बताया कि यदि आप कहानी पड़ेंगे। उस पर ध्यान देंगे,अच्छी बातें सुनेंगे, बड़ों का सम्मान करेंगे तो आपका ध्यान मोबाइल पर नहीं जाएगा और आपसे सब प्यार करेंगे व मोबाइल पर जो गेम खेले जाते हैं उससे आपकी शारीरिक क्षमता घट जाती है।


 आपका मानसिक विकास  रुक जाता है, दिन भर मोबाइल पर रहने के कारण आपकी आंखें खराब हो जाती है l अध्यक्ष अंजू पांडेय ने कहा कि आप  इंडोर, आउटडोर स्पोर्ट्स द्वारा अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाए और बेस्ट खिलाड़ी बन देश का नाम ऊंचा करे, अपनी हैंडराइटिंग अच्छी बनाईये, अच्छी बातें सीखे, माता-पिता व बड़ों की सुने, स्कूल में टीचर्स की बातों पर ध्यान दें तो आपका ध्यान मोबाइल से हटेगा और हर दिन कुछ नया करने का विचार आएगा, सोचे कि क्लास में सबसे ज्यादा नंबर हमारे आये इस पर फोकस करें क्योंकि मोबाइल अभी आपकी जरूरत नहीं है आप इस पर गेम खेलते हैं जो एक नशा है  दोस्तों में बैठ कर आपस में बातें करें, कुछ नया करें तब आप बड़े होने पर जरूरत पर मोबाइल का उपयोग भी कर पाएंगे संस्था सचिव शिवकुमारी गुप्ता ने सभी बच्चों को खेल का सामान व स्टेशनरी दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts