"श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला का शानदार भव्य आयोजन"

"रामचरितमानस की चौपाइयों पर श्री राम का सजीव चित्रण"

"श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव में कल प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन"

"श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दृश्य को खूबसूरती से कैनवास पर उतारा"

 मेरठ। "श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव" का बृहद स्तर पर आयोजन ललित कला विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। "श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव" का शुभारंभ प्रोफेसर संगीता शुक्ला माननीय कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने दी प्रज्वलित कर एवं श्री राम के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया एवं अति विशिष्ट अतिथि चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीरपाल सिंह ,कुलसचिव श्री धीरेंद्र कुमार ,प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, संकाय अध्यक्ष कला ने श्री राम जी की चरण पादुका पर पुष्प अर्पित किए कार्यक्रम संयोजिका का प्रोफेसर अलका तिवारी ने समन्वयक ललित कला विभाग ने सभी का स्वागत श्री राम नाम का पटका पहनाकर किया। 

        साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद ,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ललित कला विभाग में श्री राम पर आधारित "ड्राइंग और पेंटिंग की  प्रतियोगिता" पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता ,डिजिटल पेंटिंग प्रतियोगिता, डिजिटल पोस्टर, फोटोग्राफी, कैलेंडर प्रतियोगिता, टाइपोग्राफी, स्लोगन कंपटीशन, टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता, , कैलेंडर डिजाइनिंग प्रतियोगिता, टी-शर्ट डिजाइनिंग, आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में एक से एक सुंदर आकर्षक राम के रूपों को प्रतिभागियों ने चित्र फलक पर उतारा। ललित कला विभाग द्वारा भारतीय संस्कृति और परंपराओं को विस्तार देने वाले कार्यक्रमों का सुंदर आयोजन सदैव से किया जाता रहा है "श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव" के अंतर्गत आज इस भव्य शानदार आयोजन में श्री राम जी के विभिन्न प्रसंगों को सजीव रूप में चित्रित कर सतयुग के वातावरण का साकार चित्रण किया गया है। प्रतिभागी कलाकारों को मंच पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे ऐसा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में कहा। तथा समन्वयकऋ प्रो.अलका तिवारी को  सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। अति विशिष्ट अतिथि  प्रोफेसर बीरपाल जी कुला नुशासक ने कलयुग में रामचंद्र चरित्र की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। वही कुल सचिव श्री धीरेंद्र कुमार जी ने युवाओं को श्रीराम जी की तरह त्याग, प्रेम, माता-पिता की आज्ञा का पालन, तथा सत्य की मार्ग पर चलने की अपील की। इस अवसर पर श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दृश्य को कैनवास पर उतरने वाली छात्र राखी, तथा राम जी के वानप्रस्थ जीवन का चित्रण करने वाली एन ए एस कॉलेज की छात्रा विनीता, तथा एन ए एस कॉलेज की ही मुस्लिम छात्रा नगमा सैफी के द्वारा 'श्री राम के व्यक्ति चित्रण' को भरपूर सराहना मिली। कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा निदेशक एकेडमिक ने श्री रामचरितमानस की चौपाइयों पर बनाए गए चित्रों को विशेष प्रोत्साहित किया। इलस्ट्रेशन आर्ट के अंतर्गत प्रतिभागियों ने चौपाइयों पर आधारित चित्रण किया। जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी, समन्वयक -ललित कला विभाग ने बताया कि ललित कला विभाग श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव अपनी कलात्मक विधाओं के साथ मना रहा है सभी विद्यार्थी पूर्ण समर्पण के साथ राम जी के चित्रों का अंकन करने में संलग्न है। कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय के मुख्य अभियंता श्री श्री मनीष मिश्रा,डॉक्टर पूर्णिमा, डॉक्टर शालिनी प्रेस प्रवक्ता डा मितेंद्र कुमार ,सलोनी त्यागी ,सुश्री आरुषि ,आकाश कुमार, संजय आदि का विशेष योगदान रहा ।  छात्र स्तर पर पीयूष ,जय श्री, गौंरागी ,मनु, शुभी, विनीता, यीशु, पीयूष , सार्थक का विशेष सहयोग विश्वविद्यालय परिसर से विभिन्न विभागों के शिक्षकों छात्राओं के साथ-साथ परिसर की बाहरी व्यक्तियों ने भी "श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव" में सक्रिय प्रतिभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts