फर्स्ट पंचवटी अंडर -16 का विजेता बना डीएमए अकादमी 

 फाइनल मुकाबले में आईटीआई को हरा कर ट्राफी पर किया कब्जा 

 मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट अकादमी के मैदान पर आयोजित फर्स्ट पंचवटी अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ, डीएमए की टीम  ने चार विकटों से मैच को जीतकर टॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया। 



 फर्स्ट पंचवटी अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आईटीआई क्रिकेट अकादमी व डीएमए  क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। डीएमए की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया ।बल्लेबाजी करने उतरी आईटीआई की टीम 37. एक ओवर में 177 रनों पर ऑल आउट हो गई इशांत शर्मा 54 ऋषभ शर्मा 29 शाश्वत 26 व भव्य तोमर ने 20 रन , डीएमए के गेंदबाज, अभिनव अहलावत तीन तन्मय चौधरी 2 व दक्ष चौधरी प्रियांशु मोटला द्विज कौशिक ने एक-एक विकेट लिया। डीएमए की टीम को 178 रनों का लक्ष्य मिला ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएमए की टीम ने 37.4 ओवरो में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। प्रियांशु मोटला नॉट आउट 82 दक्ष खत्री 25 दीपेश यादव 17 व तन्मय चौधरी ने नॉट आउट 23 रनों का अहम योगदान दिय।, आईटीआई के गेंदबाज, अक्षत योनित राजपूत ने दो-दो व अरनव सोम नौशाद अली ने एक-एक विकेट लिया। डीएमए की टीम ने 4 विकटो से मैच को जीता।  मैन ऑफ द मैच  प्रियांशु मोटला बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट  आईटीआई के माज बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट आईटीआई के अक्षत  मैन ऑफ द सीरीज रहे। डीएमए के दक्ष चौधरी को मुख्य अतिथि सेक्रेटरी ऑफ पंचवटी कॉलेज के जगदीश कुमार डॉ निशांत वर्मा प्रधानाचार्य पंचवटी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी अवनीश गॉड डायरेक्टर पंचवटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ ई एंड टेक्नोलॉजी विनोद बालियां प्रशासनिक अधिकारी पंचवटी कॉलेज क्रिकेट कोच उमेश कुमार ने पुरस्कार देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया । साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।आयोजक उमेश कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में कॉलेज स्टाफ ग्राउंड स्टाफ टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के कोच व सभी खिलाड़ियों के रूल फॉलो करने से और मीडिया का अहम योगदान रहा इस बीच विपिन कश्यप अमर दौराला मैनपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts