नुक्कड़ नाटक आयोजित कर किया स्वाधीनता सेनानियों को याद
मेरठ। देश भक्ति का मतलब सीमा पर देश की रक्षा करना अथवा राष्ट्रीय पर्वों पर मात्र तिरंगा फहराना नहीं अपितु देशभक्ति के और भी अनेक तरीके हैं जिस पर ईमानदारी से अमल करके हम अपने राष्ट्र के प्रति सत्यनिष्ठा, और देशभक्ति का पालन कर सकते हैं जहां हमारे सैनिक देश की सीमा पर अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहते हैं वहीं अगर हम सभी नागरिक जहां भी जिस जगह जिस भी पद कार्यरत हैं वहां पूर्ण निष्ठा वह समर्पण के साथ कार्य करें। देश में कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रयास करें तथा स्वस्थ वातावरण का निर्माण करें तो वह भी सच्ची देशभक्ति ही होगी।
ऐसा संदेश एन ए एस कॉलेज मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के स्वयं सेवक व सेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन समूह को दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीयसेवा योजना के चौथे एकदिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत आज भारत को स्वाधीनता दिलाने वाले उन अल्प ज्ञात वीरों को नमन किया गया जीने इतिहास में अभी तक उचित स्थान प्राप्त नहीं हो पाया था। उनके चित्र भी शिविर में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए इस अवसर पर वीरांगना व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दुर्गा भाभी, शहीद धन सिंह कोतवाल, स्वाधीनता संग्राम सेनानी वीर सावरकर के देश के प्रति त्याग व बलिदान पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार, नशाखोरी, रिश्वतखोरी, कन्या भ्रूण हत्या, अशिक्षा, तथा अंधविश्वास आदि सामाजिक कुरीतियों पर भी नाटक के माध्यम से प्रहार किया गया। तथा लोगों को नारी उत्थान से संबंधित सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदान की गई। एकदिवसीय विशेष शिविर में 102 विद्यार्थियों ने भाग लिया।नगमा व शुभी के नेतृत्व में विशु, अमित, विनीता, भारती, अनमोल, निष्ठा, मानसी, दिवाकर, विशाल, अनु चौधरी, आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन में दीपांजलि, सुप्रिया गुप्ता, निर्मला आरुषि, विवेक शर्मा, आदि का विशेष सहयोग।
No comments:
Post a Comment