फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम" का आयोजन आज  से 

 कार्यक्रम में लगभग  13 विश्वविद्यालयों से  डायरेक्टर अथवा प्रोफेसर्स स्पीकर्स के रूप में हिस्सा लेंगे

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटूराम अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस व एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  सोमवार से एक छह दिवसीय "फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम" का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में होगा जिसका विषय रहेगा "द रिसेंट ट्रेंड्स आफ बिग डाटा एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन द फील्ड ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड एग्रीकल्चर इंजिनियरिंग" ।

 कार्यक्रम संयोजक व कंप्यूटर साइंस विभाग के समन्वयक  मिलिंद  तथा कार्यक्रम सहसंयोजक जे आर बैंथम के अनुसार 6 दिनों तक चलने वाले इस "ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम"  में देश के लगभग 13 विश्वविद्यालयों से  डायरेक्टर अथवा प्रोफेसर्स स्पीकर्स के रूप में हिस्सा लेंगे जिस दौरान वें  अभी तक रजिस्टर्ड हुए लगभग 1000 शिक्षकों/प्रतिभागियों को वर्तमान समय में कंप्यूटर साइंस और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डाटा से जुड़े लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में जानकारी देंगे जिसका सीधा लाभ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को होगा।

 कार्यक्रम के उदघाटन सत्र का शुभारंभ आनलाइन माध्यम से डी. टी. यू. नई दिल्ली के   कुलपति प्रो. धन्नजय जोशी द्वारा सीसीएसयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, पूर्व प्रतिकुलपति सीसीएसयू  व वर्तमान में कार्यपरिषद की सदस्या प्रो. वाय. विमला, समन्वयक आइक्यूएसी सीसीएसयू प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, निदेशक अकादमिक सीसीएसयू प्रो. संजीव कुमार शर्मा, निदेशक शोध सीसीएसयू प्रो. बीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह, संकाय अध्यक्ष तकनीकी प्रो. संजय भारद्वाज , संस्थान के निदेशक  प्रो. नीरज सिंघल तथा कार्यक्रम संयोजक मंडल इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थित में सम्पन्न होगा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts