शोभित विवि में प्रेरणा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन एवं वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन 

 मेरठ । शोभित विवि  में प्रेरणा दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र एवं  निधि शेखर उपस्थित  रही। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेरणा दिवस पर शोभित विश्वविद्यालय मेरठ एवं प्यारे लाल शर्मा गवर्मेंट हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र एवं  निधि शेखर द्वारा की गई। जिसमें प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने सर्वप्रथम रक्त दान  किया। इसके अलावा  निधि शेखर एवं वंश शेखर एवं  कमांडिंग ऑफिसर 70 वी बटालियन एनसीसी मेरठ, कर्नल पंकज मग्गो के द्वारा भी रक्तदान किया गया। इसके अलावा रक्तदान शिविर में विवि के छात्रों एवं पुरातन छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । जिन्हें कुलाधिपति द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में टग आफ वार गर्ल्स में विधि एंड टीम ने प्रथम स्थान तथा वंशिका गोयल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  टग आफ वर बॉयज में विनय विकल्प की टीम ने प्रथम स्थान तथा वंश शेखर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल में प्रथम स्थान शिवम गौड़ की टीम ने तथा दूसरा स्थान गौरव राज की टीम ने प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक में टीम ए नो डिस्क्रिमिनेशन ने प्रथम स्थान तथा टीम बी इंपॉर्टेंस ऑफ वाटर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज कंपटीशन में पहला स्थान रवि रोशन कुमार एवं टीम ने दूसरा स्थान आदर्श मिश्रा एंड टीम ने तथा तीसरा स्थान अर्ने कुमार ने प्राप्त किया। फोटोग्राफी कंपटीशन में आदित्य सौम्या ने पहला राजन ने दूसरा तथा चंदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में अभिषेक राज ने पहला तथा नीतीश कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली में पहला स्थान संदीप कुमार तथा दूसरा रितिक सिंह एवं जिया कुमारी ने प्राप्त किया। स्टोन पेंटिंग में खुशी सचिन ने पहला स्थान रजत, जोया ने दूसरा तथा मुन्ना कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वॉल पेंटिंग में पहला स्थान अर्ची की टीम तथा दूसरा स्थान कशवी की टीम ने प्राप्त किया। वेस्ट टू बेस्ट कंपटीशन में पहला स्थान रितिक सिंह एवं जिया की टीम ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान तनुज चौधरी एवं प्रकाश गौड़ की टीम ने तथा तीसरा स्थान सरवन कुमार रितिक और विवेक ने प्राप्त किया। योग ट्रेजर हंट में पहला स्थान हर्ष कुमार एंड टीम ने तथा दूसरा स्थान पवन कुमार एंड टीम ने प्राप्त किया। पार्टनर  योगा में अंकित राज दीपू कुमार ने पहले राजन केशव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बॉयज में पहला स्थान विनय विकल्प बीटेक की टीम ने तथा दूसरा स्थान बाल मुकुंद कुमार एमबीए की टीम ने प्राप्त किया। थ्रू बॉल्स गर्ल्स में पहला स्थान शुभांगी सिंह गौर की टीम ने तथा दूसरा रूबी कुमारी की टीम ने प्राप्त किया। 

100 मीटर रेस गर्ल्स में तनीषा सिरोही ने पहला दूसरा नीलक्षी त्यागी अनन्या शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मी बॉयज रेस में विनय विकल् ने प्रथम सूरज कुमार ने दूसरा तथा सुभम चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रेस बॉयज में पहला स्थान विक्की कुमार दूसरा आदित्य कुमार तथा तीसरा शुभम सिंह ने प्राप्त किया। पहला स्थान अंशिका तथा दूसरा स्थान अभय कुमार ने प्राप्त किया, कैरम सिंगल में प्रियांशु जायसवाल ने पहला तथा रोहित कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन सिंगल बॉयज में अधिराज पवार ने पहला तथा अश्वनी सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन सिंगल गर्ल्स में पहला स्थान तनीषा सिरोही ने प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान नीलक्षि त्यागी ने प्राप्त किया। बैडमिंटन डबल्स बॉयज में मुदित सिंह अभिनव सिंह ने पहले तथा अंश तोमर एवं अधिराज पवार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टेबल  टेनिस सिंगल बॉयज में सुंदरम सिंह ने पहला कृष्ण केशव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस सिंगल गर्ल्स में श्रेया सिंह ने पहला तथा आंचल पटेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।समापन समारोह के अंत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुलपति, द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में बायोमेडिकल विभाग की पीएचडी की  छात्रा विशाखा द्वारा बनाई गई दूध की जांच की किट का लोकार्पण भी किया गया जो अपने आप में एक अनोखी किट है। इस किट की मदद से आप बहुत आसानी से अपनी रसोई के अंदर रहकर ही अपने दूध की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने कुछ नए कोर्सों की शुरुआत की है जिसके ब्रोशर का लोकार्पण भी इसी अवसर पर किया गया।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts