कनोहर लाल महिला महाविद्यालय में समागम- 2024 (पुरातन छात्रा समिति मिलन समारोह) का आयोजन

मेरठ।  कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,  में पुरातन छात्रा समिति के द्वारा समागम- 2024 (पुरातन छात्रा समिति मिलन समारोह) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. अलका चौधरी  महाविद्यालय की पुरातन छात्रा तथा मुख्य अतिथि प्रो. अल्पना अग्रवाल, मनोविज्ञान, चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ. नीलम, प्रधानाचार्या, चावली देवी आर्य कन्या इंटर कॉलेज , संयोजिका  सीमा वर्मा एवं अन्य पुरातन छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप एवं पुष्प अर्पण करके किया गया।

              इसके साथ ही तान्या तथा शिवानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सर्वप्रथम प्राचार्या ने मुख्य अतिथि तथा  विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात शिवांगी ने स्वागत गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विषय की पुरातन छात्राओं प्रीति राणा, शिखा जिंदल, अंकिता रानी, सारिका रानी, शिल्पी रानी, पूजा गोयल, प्रीति पाल, शैफाली, अंजु रानी, रूचि, मनीषा, पूजा रानी वर्मा द्वारा छात्रा हित को ध्यान रखते हुए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन महाविद्यालय चिकित्सा समिति भेट की गयी। वहीं बैच 2021 की छात्रा कविता पाल के द्वारा एक प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की गई। छात्राओं ने समूह नृत्य अवध में राम आये है से खूब तालियां बटोरी। उसके पश्चात छात्राओं के द्वारा अति सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रो. अल्पना अग्रवाल के द्वारा अपने विद्यालय में अध्ययन काल के दौरान की बहुत ही सुंदर स्मृतियां सभी के साथ साझा की गई तथा उन्होंने अपने महाविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बताते हुए छात्राओं से बहुत अधिक मेहनत एवं लगन के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. नीलम ने कहा कि यही समय है जब आप मेहनत करके अपने जीवन में अपना लक्ष्य को हासिल करें। परंतु अपने नैतिक मूल्यों को ना भूले। प्राचार्या जी ने समस्त पुरातन छात्राओं को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए छात्राओं के भविष्य के लिए अपने आशीर्वचनो से  प्रोत्साहित कियाI प्राचार्या के द्वारा मुख्य अतिथि प्रो. अल्पना अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. नीलम  को सम्मान प्रतीक शॉल भेट किया गया। कार्यक्रम का संयोजन पुरातन छात्र समिति की समन्वयक सीमा वर्मा एवं संचालन डॉ. ममता अग्रवाल तथा प्रियंका शर्मा  के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्मृति यादव,  ज्योति गुप्ता,  राकेश परिहार  का विशेष सहयोग रहा इसके साथ कु. शालिनी, कु. याशी, कु. निशा निमेष, बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्राओ तथा प्रीति, शिवांगी, आयुषी,रिया, विनिता, सोनम, प्रियंका, भारती, श्वेता, संजना, शालू , शिवानी, तान्या, मंजू, आदि का भी सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts