सैट्रल मार्केट में निकाली गयी रामदरबार यात्रा 

मेरठ । रविवार  को  मेन सेंट्रल मार्केट में आकर्षक साड़ी से डोले में सजा कर राम दरबार यात्रा निकाली गई।  यात्रा का शुभारंभ विद्युत राज्य मंत्री, डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा  किया गया । मेन सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश जैन  द्वारा ऊर्जा राज्य मंत्री डाक्टर सोमेंदर  तोमर का स्वागत किया गया। राम दरबार यात्रा में बाहुबली हनुमान ने मनमोहक  स्वरूप से सबको अपनी ओर आकर्षित किया। शोभा यात्रा नई सड़क से होती हुई पूरे सैंटल मार्केट में निकली। यात्रा के विशेष सहयोगी कैलाश डेयरी से जितेंद्र अग्रवाल , भाजपा नेत्री  बंसल राकेश बंसल , निमित जैन, बंटी, और समस्त व्यापारी भाइयों का रहा।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts