सभी विद्यार्थी समान रूप से प्रतिभाशाली होते है- डी के ठाकुर 

एमएसएम में तीन दिवसीय इंटरनेशनल रिपब्लिक मॉडल यूनाईटेड नेशन कान्फ्रेस का समापन 

 मेरठ।लोहिया नगर, मेरठ स्थित मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट कॉलेज (MSM) व शास्त्री नगर, मेरठ स्थित दी एकेडमी  स्कूल द्वारा आयोजित मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट कॉलेज प्रांगण में तीन दिवसीय इण्टरनेशनल रिपब्लिक मॉडल यूनाईटेड नेशन्स  कॉन्फ्रेंस रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया।

मुख्य अतिथि एडीजी डी के ठाकुर ने  कॉन्फ्रेंस को संबोधित  करते हुए कहाकि सभी विद्यार्थी समान रूप से प्रतिभाशाली होते है। हममें से प्रत्येक को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने हेतु प्रयत्नशील होना चाहिए। मानवीय संवेदना व एकजुटता पर वक्तव्य देते हुए मुख्य अतिथि ने समाज में विविधता के बावजूद सभी से एकजुट रहने पर बल दिया। कॉन्फ्रेंस में पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि  ए.डी.जी. पुलिस मेरठ जोन  ध्रुवकान्त ठाकुर  के द्वारा  किया गया। 



 इससे  पूर्व ए.डी.जी. पुलिस मेरठ जोन  ध्रुवकान्त ठाकुर , एम.एस.एम. फाउन्डर  सुधीर शर्मा , डायरेक्टर डॉ. सतेन्द्र सोम, डीन एकेडमिक्स एण्ड कार्पोरेट रिलेशन्स विदुषी शर्मा, आई.आर.एम.यू.एन. संस्थापक व अध्यक्ष  श्रेयश वार्णेय व  अरविन्द शर्मा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मान्या, नक्षत्र, तृप्ति, यश, स्वास्तिका, विनिता, वरूण व विशाल आदि छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी।

डायरेक्टर डॉ सतेन्द्र सोम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक समाज आज विभिन्न प्रकार की चुनौतियों जैसे क्षेत्रीय असमानता, आर्थिक असमानता व युद्ध आदि का सामना कर रहा है। वर्तमान मे हो रहे तीव्र तकनीकी विकास की भी अपनी समस्याएं है। मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य में इस प्रकार की व्यवसायिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाने का प्रयास किया जाता है। इस हेतु कॉलेज में मास्टर प्रीमियर लीग आयोजितकर शिक्षार्थियों को सीखने के साथ-साथ उनकी क्षमता व दक्षता में वृद्धि करने पर भी बल दिया जाता है।

आई०आर०एम०यू०एन० संस्थापक व अध्यक्ष  श्रेयश वाष्र्णेय ने समारोह में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के समान इस कॉन्फ्रेंस में भी विभिन्न समितियों की परिचर्चा, डिबेट व विभिन्न ट्रेनिंग सेशन्स आयोजित किये गये। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य प्रतिभागियों को विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से परिचित कराते हुए उनमें बेहतर वैचारिक क्षमता, संवाद कौशल, अवलोकन क्षमता, कार्यदक्षता व समय प्रबन्धन आदि गुणों का विकास कर उनके आत्म-विश्वास व नेतृत्व क्षमता में वृद्धि करने का रहा।

कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन इण्टरनेशनल रिपब्लिक मॉडल यूनाईटेड नेशन्स (IRMUN) टीम द्वारा गठित समितियों ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर डिबेट व परिचर्चा की। मेगा डिबेट में भी प्रतिभागियों द्वारा बेन ब्लास्टिंग विषय पर उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।

समारोह में सभी घोषित विजेताओं को माननीय मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मेडल मोमेंटो व ट्रॉफियां प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। बेस्ट डेलिगेशन ट्रॉफी फॉर स्कूल के०एल० इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ (प्रतिनिधि पूजा शर्मा) को, बेस्ट डेलिगेट ट्रॉफी फॉर स्टूडेन्टस प्रेरित कपूर को तथा बेस्ट आर्गेनाइजेशन कमेटी ट्रॉफी स्तुति अग्रवाल (एम.एस.एम) को प्रदान की गयीं। कॉन्फ्रेंस में प्रतिभागियों को स्टडी मैटीरियल के साथ-साथ सर्टीफिकेट भी दिये गये। वोट ऑफ थैंक्स डीन एकेडमिक्स एण्ड कार्पोरेट रिलेशन्स विदुषी शर्मा के द्वारा दिया गया।

प्रधानाचार्य  सुमति सिंह, मो. आबिद, अल्का सिंह, विजय लक्ष्मी, डॉ निधि शर्मा,  शरद सिंह व बीना थॉमस आदि प्रमुख रहे। समारोह में ईशनवी त्यागी, दर्श सारस्वत, सिया अग्रवाल, समीपता चंडोक, हसन सरोश, तन्मय अग्रवाल, त्रिवेणी दत्त, अश्मित अग्रवाल, शोर्य त्यागी, आरण्या गुप्ता, नवीका शर्मा, सुहानी राठी, वस्वी रस्तोगी, प्रत्यक्ष सारस्वत, नमन कुमार, आराध्या सिंघल व लक्ष्य अहुजा आदि प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts