पंचवटी क्रिकेट अकादमी ने मनाया गणतंत्र दिवस
मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी किक्रेट अकादमी में शुक्रवार को 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया । क्रिकेट के सभी खिलाड़ी व पंचवटी कॉलेज के सचिव जगदीश कुमार व पंचवटी कॉलेज ट्रस्टी मेंबर दीपक कंसल पराग कंसल प्रधानाचार्य डॉक्टर इंदू सिंह डायरेक्टर अवनीश गॉड विनोद बालियां व पंचवटी क्रिकेट अकादमी कोच उमेश कुमार ने राष्ट्रीयगान कर मनाया। इस अवसर पर एक मैत्री मैच डिफेंस क्रिकेट क्लब व डाबका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।
डाबका क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिफेंस क्लब को निर्धारित 25 ओवरो में चार विकेट खोकर 215 रनों का लक्ष्य दिया। सोनू 60 शक्ति 50 पैरी 45 करण ने 29 रन बनाएं, डिफेंस के गेंदबाज, अमित चंद्रा व सिद्धार्थ ने दो-दो विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिफेंस की टीम ने 20 ओवरो में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जय कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 बॉल में 63 रन बनाए सिद्धार्थ ने 51 पीयूष 33 व अमन ने 31 रन बनाए, डाबका के गेंदबाज, सचिन ने दो विकेट लिए, जय कुमार मैन ऑफ द मैच बने।
No comments:
Post a Comment