ओवरलोडिंग का कहर

गन्नों से लदा ट्रक पलटा, एक की मौत चार घायल

हापुड़।जनपद के सिम्भावली थाना क्षेत्र के सिखैडा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, सिखैडा फ्लाईओवर के पास गन्नों से ओवरलोड ट्रक कार से टकराते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना नेशनल हाईवे-9 की है, जिसमें पांच स्कूली बच्चे दबना बताया गया। एक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल शुक्रवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। हादसा सिम्भावली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिखैडा में  एनएच-9 पर हुआ, जहां राजकीय इण्टर कॉलेज की तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी इसी बीच गन्नों से ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 18 वर्षीय साकिब पुत्र अकबर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नावेद पुत्र लियाकत, आमिर पुत्र खुशी मोहम्मद उम्र 22 वर्ष, सुदेश पुत्र चिरंजीव उम्र 32 वर्ष बिट्टू पुत्र आसिफ उम्र 14 वर्ष घायल हो गए। सूचना पर भारी पुलिसबल घटना स्थल पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गन्ने से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कर डिवाइडर से टकराता हुआ पलट गया जिसकी चपेट में एक बाइक पर सवार तीन युवक आ गए हादसे में एक युवक की मौत हो गई  है जबकी दो घायल है एक का इलाज मेरठ में दूसरे का हापुड़ सीएचसी में चल रहा है।  वहीं सूचना पाकर हापुड़ कलेक्टर प्रेरणा शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts