नमो एप डाउनलोड करने के प्रति किया जागरूक

प्रधानमंत्री मोदी से सीधे जोड़ता है नमो एप, 

बात करने के साथ दे सकते हैं सुझाव

पहासू (बुलंदशहर) : सोमवार को पहासू में पहुंचे भाजपा युवा नेता कुश शर्मा ने युवाओं को नमो एप डाउनलोड करने के प्रति जागरूक किया है। नमो ऐप युवाओं को सीधा प्रधानमंत्री मोदी से जोड़ता है। जहां पर लोग अपनी समस्या सहित समाधान दे सकते हैं। 

पहासू निवासी रिंकू शर्मा के आवास पर पहुंचे भाजपा नेता कुश शर्मा ने युवाओं सहित लोगों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए कुश शर्मा ने अधिक से अधिक लोगों से नमो एप डाउनलोड करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि नमो एप के माध्यम से लोग प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ सकते हैं। यह प्रधानमंत्री का ऑफिशियल एप है, जिसके जरिए वे छात्र, किसानों, गरीब, महिलाओं व आम जनता से सीधे बात करते हैं। इतना ही नहीं, नमो एप के माध्यम से लोग प्रधानमंत्री को सुझाव भी भेज सकते हैं। भाजपा नेता कुश शर्मा ने युवाओं के मोबाइल में नमो ऐप डाउनलोड करने का तरीका भी बताया है। युवाओं को अधिक से अधिक नमो ऐप डाउनलोड करने के प्रति जागरूक किया है। जनपद में 25 जनवरी को आयोजित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की। इस मौके पर हर्षवर्धन शर्मा, संदीप शर्मा, रिंकू शर्मा, ललित शर्मा, ध्रुव शर्मा, सन्नी तिवारी, सैलू शर्मा, पीयूष शर्मा, यशु शर्मा, निशांत शर्मा, कपिल शर्मा, दिनेश राघव उर्फ डेनी भाई आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts