पटाखे की चिंगारी से  गोदाम में भीषण लगी आग

 परिवार के सदस्यों ने भाग कर बचाई जान 

 मेरठ। थाना नौंचदी क्षेत्र के हापुड़ रोड़ पर  पटाखे की चिंगारी से  कबाड़  के गोदाम में भंयकर आग लग गयी। गोदाम के अंदर रह रहे परिवार के सदस्यों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई । मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। 

 किदवई नगर निवासी  इसरार और इमरान का नौंचदी क्षेत्र के हापुड़ रोड पर कबाड़ का गोदाम है। गाेदाम में प्लास्टिक और लकड़ी का कबाड़ रखा जाता है। सोमवार की रात को साढे ग्यारह बजे कही से जलता हुआ पटाखा गोदाम पर आ गिरा। जिससे लकड़ी व प्लास्टिक ने आग पकड़ ली। थाेडी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम में इसरार अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहा था। जैसे ही इसरार ने आग को लगता देखा। किसी तरह परिवार के सदस्यों को बाहर की ओर लेकर दौड़ा। आग कर जानकारी दमकल विभाग को दी गयी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची । घंटो तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। इसरार का कहना है आग से गोदाम में रखा दस लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts