एसजीएम गार्डन के सामने दो कारों में लगी भीषण आग
आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने की आशंका
मेरठ।लालकुर्ती थाना क्षेत्र कर चैपल स्ट्रीट के समीप एसजीएम गार्डन के सामने दो कारों में अचानक भीषण आग लग गई। आग बुझाने का प्रयास किया गया तो आग और भड़क गई। सूचना देने के करीब आधा घंटे बाद दमकल विभाग के दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक आग से दोनों कार जल चुकी थी। आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी हैं।
पूर्वा अहिरान स्थित इंदिरा चौक निवासी शंकर दयाल भाटिया अपनी वेन्यू कार से एसजीएम गार्डन में शादी समारोह में गए थे, वहीं मानसरोवर गार्डन फेस वन मोहकम पुरम निवासी विशेष सिंघल अपनी आई - 20 कार से शादी समारोह में गए थे। दोनों ने अपनी कर एसजीएम गार्डन के बाहर खड़ी की थी। तभी आई - 20 कर में अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते विकराल हुई आग ने दोनों कारों को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया तो आग और भड़क गई। कार मालिकों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कर के पास कुछ लोग आग जलाकर हाथ सेख रहे थे। जबकि कार मालिक का कहना है कि जिस समय उन्होंने कार पार्क की थी, उस समय वहां कोई नहीं था। उन्होंने आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई है। हालांकि लाल कुर्ती थाना प्रभारी इंदु वर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट से आग लगे की बात बताई जा रही हैं, हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। घटनास्थल के आसपास की फुटेज को देखा गया है। इसके बाद आग लगने का स्पष्ट कारण बता दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment