कार चोरी कर ले जा रहे बदमाशों ने चौकी इंचार्ज को मारी गोली
गंभीर अवस्था में एसआई को दिल्ली रैफर किया गया, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ। थाना कंकरखेडा में बीती रात मंडप के पास से कार को चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली चौकी इंचार्ज के सीने में लग गयी। जिन्हें गंभीर अवस्था में एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए दिल्ली के रैफर कर दिया है। पुलिस बदमाशों की तालश करने में जुटी है।
सोमवार रात डेढ़ बजे मेरठ नंबर की एक कार चोरी हो गई थी। बदमाशों ने कंकरखेड़ा क्षेत्र के एसआर मंडप के बाहर से गाड़ी को उठाया था। इसके बाद पीड़ित ने चौकी में इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद चौकी प्रभारी मुनेश ने जीपीएस से कार को ट्रैस किया। इसके बाद पुलिस टीम के साथ कार का पीछा करने लगे।
बदमाशों का 10 किमी तक पीछा किया। कंकरखेड़ा में बदमाशों में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसमें चौकी प्रभारी मुनेश के सीने में गोली आकर लग गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की। मगर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने फोन कर एम्बुलेंस बुलाया।आनन-फानन में चौकी प्रभारी को अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने प्राइमरी ट्रीटमेंट दिया। मगर उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने चौकी प्रभारी को दिल्ली रेफर कर दिया है। परिवार वाले उन्हें लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
मुनेश सिंह आगरा जिले के तहसील छाता के रहने वाले हैं। मुनीश के दो बच्चे हैं। पत्नी बच्चों के साथ गाजियाबाद में रहती है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मंडप के बाहर से गाड़ी ले जाने की शिकायत मिली थी। टीम ने जीपीएस से उसका पीछा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की गई। चौकी प्रभारी को गोली लगी है। घटना में 3 लोगों के नाम इसमें आ रहे हैं। जिनकी तलाश करने में पुलिस जुटी है।
No comments:
Post a Comment