जल्द से जल्द विद्यालयों में टाइलीकरण‌ का कार्य पूर्ण करें - सीडीओ 

मेरठ।  डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स एवम् निपुण भारत मिशन की संयुक्त बैठक का आयोजन विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी गण एवं खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करते हुए जल्द से जल्द विद्यालयों में टाइलीकरण‌ का कार्य पूर्ण किए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधान एवम् सचिव के माध्यम से 2 दिन के भीतर कक्षा कक्ष में टाइलीकरण का कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए गए। प्रत्येक सोमवार को इसकी प्रगति की समीक्षा करने हेतु भी निर्देशित किया गया। DBT में पेंडेंसी को और भी कम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जल्दी ही आए हुए मद में खर्च करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। 

साथ ही विकास क्षेत्र में कार्य सुचारू रूप से चलें, इसके लिए किसी भी खंड शिक्षा अधिकारी के अवकाश पर जाने पर उनके स्थान पर किसी और खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित में चार्ज करने के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए। 

एक लंबे अंतराल के पश्चात विद्यालय एक बार पुनः खोले गए है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारीद्वारा विद्यालयों में बच्चो की पढ़ाई एवम् उनके व्यक्तित्व पर विशेष ध्यान देने हेतु सभी विद्यालयों को निर्देशित करने हेतु कहा गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts